LANGUAGE : enEnglish viVietnamese ruRussian

हर बार जब शिखर धवन क्रिकेट के मैदान में उतरते हैं तो वह विपक्षी टीम की किसी भी चुनौती या जो भी परिस्थितियां मौजूद हों उसके लिए तैयार रहते हैं। प्रतिकूल परिस्थितियों के खिलाफ सफल होने के लिए अपने खेल को अनुकूलित करने की उनकी क्षमता ने उन्हें भारत के सबसे सफल सलामी बल्लेबाजों में से एक बनने में मदद की है। उनकी इसी खासियत की वजह से जीएस कैलटेक्‍स ने उन्हें भारत में कंपनी के किक्स (Kixx) ब्रांड के ल्यूब्रिकेंट के चेहरे के तौर पर चुना है।

शिखर धवन और जीएस कैलटेक्स के अधिकारियों ने हस्ताक्षरित क्रिकेट के बल्ले को पकड़कर साझेदारी का अभिनंदन किया

जीएस कैलटेक्स ने 24 अप्रैल, 2019 को मुंबई के ताज लैंड्स इंड में एक लाइव इवेंट के दौरान मीडिया की उपस्थिति में इसकी घोषणा की। कंपनी के अधिकारी और धवन ने एक सवाल-जवाब सत्र में भी भाग लिया, जहां उन्होंने किक्स के साथ धवन की साथ साझेदारी तथा क्रिकेटर के तौर पर उनकी उपलब्धियों के बारे में बात की।

जीएस कैलटेक्स इंडिया प्रा. लि. में जीएम मार्केटिंग श्री के. मधु मोहन ने कहा, “हम अपने उत्पादों और शिखर के बीच कई समानताएं देखते हैं।’’ उन्होंने कहा, “शिखर के पास सहज, अनुकरणीय शैली है – और कई लोग इस गुण को पाना चाहते हैं लेकिन कुछ लोग ही इसे हासिल कर पाते हैं। विभिन्न परिस्थितियों में अलग-अलग विपक्षी टीमों के खिलाफ उनका लगातार उत्कृष्‍ट प्रदर्शन एक क्रिकेेटर के रूप में उनके कौषल एवं क्लास को दर्षाता है। यह सही मायने में हमारे उत्पादों की तरह ही है – जो सभी प्रकार की स्थितियों में लगातार बेहतर प्रदर्षन करते हैं। शिखर हमारे ब्रांड के आदर्श प्रतिरूप हैं, स्मार्ट परफॉरमेंस के लिए स्मार्ट टैक्नोलॉजी, जो उन्हें हमारे ब्रांड के लिए योग्य ऐंबेसडर बनाता है।’’

नई स्‍पॉन्‍सरशिप को सेलीब्रेट करते हुए शिखर धवन ने संवाददाता सम्‍मेलन में दिए सवालों के जवाब

किक्स के साथ अपने गठबंधन पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए धवन ने कहा, “किक्स को दुनिया भर में अपने षानदार प्रदर्षन के लिए जाना जाता है और मैं इस टीम के साथ लंबे और फालदायी सहयोग के लिए तत्पर हूं। मैं ब्रांड का प्रतिनिधित्व करने और हमेशा की तरह अपने देश के लोगों के भरोसे और उम्मीदों पर खरा उतरने की पूरी कोशिश करूंगा।’’

क्रिकेट के मैदान पर धवन की हालिया सफलता तब रही जब उन्‍होंने शतक बनाकर मौजूदा विश्‍व कप 2019 में ऑस्‍ट्रेलिया को पराजित करने में भारत की मदद की। दुर्भाग्य से उन्हें मैच के दौरान बाएं अंगूठे पर जोरदार चोट लगी, जिसके परिणामस्वरूप हेयरलाइन फ्रैक्चर हो गया और इस वजह से उन्हें टूर्नामेंट के बाकी बचे मैचों से बाहर होना पड़ा।

जीएस कैलटेक्स के अधिकारियों ने स्पॉन्‍सरशिप डील का जश्‍न मनाते हुए शिखर धवन को उपहार भेंट किया

राष्‍ट्रीय टीम में अपना दायित्व निभाने के अलावा धवन हाल ही में इंडियन प्रीमियर लीग में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेले और लीग में सबसे अधिक मांग वाले क्रिकेटरों में से एक रहे हैं। उन्‍होंने 2010 में भारत की राष्‍ट्रीय टीम के लिए खेलना शुरू किया – संयोग से उसी वर्ष जीएस कैलटेक्‍स ने अपनी भारतीय सहायक इकाई जीएस कैलटेक्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (जीएसआईपीएल) की शुरूआत की थी। इसके बाद से धवन और जीएसआईपीएल दोनों समय के साथ मजबूत से मजबूत होते चले गए। धवन ने 2013-14 के लिए सिएट इंटरनेशनल प्लेयर ऑफ द ईयर तथा 2018 में सिएट इंटरनेशनल बैट्समैन ऑफ द ईयर सहित कई सम्मान हासिल किया, वहीं जीएस कैलटेक्स भारतीय बाजार में एक प्रतिष्ठित ब्रांड के तौर पर विकसित हुआ।

जीएसआईपीएल एजेएएक्स कोहलर, अम्मान इंडिया, सनबीम अर्थमूवर्स, डीवाईएमओएस, विंडसर जैसी कंपनियों को ल्यूब्रिकेंट उत्‍पादों की आपूर्ति करती है- और ये सभी कंपनियां उत्पादों की गुणवत्ता से काफी खुश हैं।

शिखर धवन जीएस केलटेक्‍स प्रतिनिधियों के साथ किक्‍स ब्रांड का ल्‍युब्रिकेंट प्रदर्शित करते हुए

जीएस कैलटेक्‍स का लक्ष्‍य मांग को पूरा करना और धवन के साथ साझेदारी में किक्‍स को भारत का नंबर 1 ब्रांड बनाना है।

किक्‍स ब्रांड ल्‍युब्रिकेंट्स के बारे में अधिक जानकारी के लिए कंपनी की वेबसाइट देखें- kixxOil.com